जयसिंहपुर।हिमाचल प्रदेश 46वां पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा जि़ला में नगरोटा-बगवां और शाहपुर में उपमंडलाधिकारी कार्यालय, ज्वालामुखी में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड मंडल, जयसिंहपुर में डीएसपी कार्यालय और अग्निशमन इकाई और पंचरूखी स्थित पुलिस चैकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने देहरा उपमंडल के रक्कड़ में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा निजी काॅलेजों सूह-भटोली और एसडी राजपुर को प्रदेश सरकार के नियंत्रण में लेने की भी घोषणा की।
उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुनगा देवी को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय उच्च पाठशाला हरसी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, जयसिंहपुर महाविद्यालय में विज्ञान खंड के निर्माण और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी में विज्ञान कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने धर्मशाला के राजकीय उच्च पाठशाला तनगरोटी को स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने जयसिंहपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन के निर्माण और जयसिंहपुर में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त हारसी में पशुपालन अस्पताल खोलने की भी घोषणा की।
उन्होंने ने कहा कि धर्मशाला में प्रदेश का दूसरा नगर निगम बनाया गया है, ताकि इसका योजनाबद्ध तरीके से विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने चढियार, हरिपुर, गंगथ, पंचरूखी, आलमपुर और दरिणी को उप तहसील और डाडासिबा को तहसील का दर्जा दिया है। ज्वालामुखी के लिए नये उपमंडल की स्वीकृति दी गई है, जबकि शाहपुर, नगरोटा-बगवां व रक्कड़ में तहसील कल्याण कार्यालय खोले गये हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया और पुलिस, गृहरक्षक, एनसीसी कैडिट की टुकडि़यों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली।
उन्होंने कहा कि सरकार राजीव गांधी अन्न योजना को प्रभावीशाली तरीके से कार्यान्वित कर रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 37 लाख लोगों को अनुदान दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश के 77 लाख से अधिक लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाए गए हैं तथा बी.पी.एल. परिवारों को पहले की तरह 35 किलोग्राम राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
(1)