शिमला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व इसके सचिव व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को भारतीय भूतपूर्व सैनिक संघ ने चुनौती दी है कि अगर वो पाकिस्तानी आंतकी मौलाना मसूद अजहर का सिर काट कर लाते है तो वो की धर्मशाला में भारत- पाक के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच होने देंगे। अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं करती है तो धर्मशाला में क्रिकेट का मैच नहीं होने दिया जाएगा।
लीग के प्रमुख व कांग्रेस नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मैच को रोकने के लिए करो या मरो का एलान किया व आपरेशन बलिदान को अंजाम दिया जाएगा । ऐसे में बलिदान किसका होगा ये देखा जाएगा।
इस मैच को सटटे के खेल से जोड़ते हुए मनकोटिया ने कहा धर्मशाला में टिकट ब्लैक में बिक रहे है और सटटे का धंधा चल रहा है। मनकोटिया ने कहा कि सैनिकों व शहीदों की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांगड़ा के बीस किलोमीटर के दायरे के जवान पठानकोट व पंपोर आतंकी हमलों शहीद हुए है।ऐस में अगर वहां पाकिस्तान का झंडा लहराएगा और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां ये उल्लेखनीय है कि इस मैच को धर्मशाला में कराना बीसीसीआई के सचिव व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।
हिमाचल केबिनेट के कई मंत्रियों की राय से इतर स्टैंड लेते हुए मनकोटिया ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के इस मैच को करवाने के लिए किए जा रहे राजनीतिक व रणनीतिक प्रबंधन को झटका देते हुए कांगड़ा की राजनीति में अपना दखल देने का रास्ता बनाया है। इस मैच का विरोध पूर्व भाजपा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के हनुमान कहे जाने वाले नूरपूर के विधायक राकेश पठानिया भी कर रहे है।मनकोटिया ने कहा कि पठानिया के पिता खुद भूतपूर्व सैनिक है व लीग के नूरपूर इकाई के प्रमुख है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के लिए व्यापारिक व मनकोटिया के लिए राजनीतिक महत्व के इस मैच को लेकर अनुराग ठाकुर एक रणनीति के तहत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर चुके है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेता व बीसीसीआई के पदाधिकारी राजीव शुक्ला से भी बात करवाई है।बताते है कि वो मेजर मनकोटिया से भी बात करने वाले थे लेकिन बात होने से पहले ही मनकोटिया ने मैच के विरोध का स्टैंड ले लिया।अब दस मार्च को लीग की बैइक बुलाई गई है उसमें १९ मार्च किो होने वाले इस मैच को रोकने के लिए क्या किया जाना है, उसकी रणनीति बनाई जाएगी। मनकोटिया ने रिपोर्टर्ज आइ डॉट काम से कहा कि लीग पिच को नहीं उखाड़ेंगी। उन्होंने दो पोस्टर भी जारी किए जिन्हें कांगड़ा में चिपकाया जाएगा।
मनकोटिया ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि संसद में वो देश भक्ति की बड़ी बड़ी बातें करते हैंं और यहां पर पाकिस्तान के साथ मैच कराने के लिए बेकरार है।खुफिया एजेंसियों का हवाल देते हुए कहा कि पाकिस्तान से इस मैच को देखने के लिए पांच से सात हजार तक पाकिस्तानी कश्मीर के रास्ते आ रहे है, इन्हीं में से बहुत से उन जेहादियों व आतंकियों के समर्थक है जो लांस नायक हेमराज व लांस नायक सुधाकर राव के सिर काट ले गए थे। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सचिव इस मैच को कहीं और शिफ्ट करवा लें।
मेजर मनकोटिया ने कहा कि इस मसले पर राजनीति वो नहीं अनुराग ठाकुर कर रहे है।अनुराग ठाकुर कह रहे है कि टिकटों की बिक्री से होने वाली आय में से वो कुछ राशि शहीदों के परिवारों को दी जाएगी,जिसका जवाब शहीदों के परिवारों ने दे दिया है। मनकोटिया ने कहा कि शहादतों को पैसों से तो न तौलों।उन्होंने कहा कि ये खूनी खेल है, ये खून का खेल नहीं चलने दिया जाएगा। मैच का विरोध लीग ही नहीं , भाजपा सांसद शांता कुमार,भाजपा नेता के अलावा कई संगठन कर रहे है।
,
(0)