शिमला। दीपावली की रात को तबीयत बिगड़ने केे बाद आईजीएमसी में दाखिल किए गए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आज मंगलवार को भी अस्पताल से छुटटी नहीं मिली। हालांकि डाक्टरों की ओर से आधिकारिक तौर पर दावा किया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।लेकिन उनसे चुनिंदा व करीबी लोग ही मिल पा रहे है मीडिया से भी दूरी रखी गई है।
डाक्टरों के मुताबिक मुख्यमंत्री के आज भी कई टेस्ट लिए गए जिन्हें सामान्य पाया गया है।उनके इसीजी,अलट्रासाउंड व खून के टेस्ट लिए गए।बहरहाल अभी डाक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा गया है। कल बुधवाार को छुटटी मिलेगी या नहीं ये नहीं कहा जा सकता।
उधर,चार तारीख को दिल्ली हाईकोर्ट में उनके केस भी लगे है।
(0)