शिमला। देवभूमि हिमाचल में स्थित शक्तिपीठों में से एक मां चिंतपूर्णी की पूजा अर्चना अब ऑनलाइन की जा सकेगी।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज मां चिंतपूर्णी मंदिर की वेबसाइट को लॉंच करते हुए मां चिंतपूर्णी की पूजा और दर्शन किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर न्यास द्वारा तैयार की गई इस वेबसाइट से श्रद्धालु न केवल मां चिंतपूर्णी की आॅन-लाइन आरती देख सकेंगे बल्कि आसानी से आॅन लाइन पूजा-अर्चना भी कर सकेंगे। वेबसाइट के आरम्भ होने से श्रद्धालु, मंदिर न्यास द्वारा संचालित यात्री सदन का आरक्षण भी आॅन-लाइन करवा सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेबसाइट को हिन्दी, अंग्रेजी व पंजाबी भाषा में बनाया गया है।
वेबसाइट में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिंतपूर्णी तक कैसे पहुंचा जा सकता है, इस बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई है और मंदिर के ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी के अलावा मंदिर के आय-व्यय का लेखा-जोखा और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है।
ऊना के उपायुक्त अभिषेक जैन जो चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के आयुक्त भी हैं, ने मुख्यमंत्री को मां चितपूर्णी की तस्वीर, पवित्र चुनरी व प्रसाद भेंट किया। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा इस वेबसाइट को तैयार करने के लिए विशेषज्ञ एजेंसी इंक वेब सोल्यूशन चंडीगढ़ के निदेशक कुलदीप कुमार वर्मा की सेवाएं ली गई हैं।
वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 40 लाख से अधिक श्रद्धालूओं ने मां चितपूर्णी के दर्शन किए थे।
इस अवसर पर वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी के विधायक एवं वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, मुख्य सचिव पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.सी. फारका एवं तरूण श्रीधर, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव सुभाष आहलुवाालिया, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क डा. एम.पी. सूद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
(1)