शिमला । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शासनकाल के इतिहास में सबसे ताकतवर कालेज प्रिसिंपल रही मीरा वालिया को रिटायरमेंट के दूसरे दिन ही दूसरी बड़ी नौकरी मिल गई हैं। मीरा वालिया ने इस दूसरी नौकरी को ज्वाइन भी कर लिया हैं । रिटायरमेंट के बाद अब दोनों पति- पत्नी दोबारा से सरकारी नौकर में लग गए हैं। यह अलग बात कि लोगों को एक नौकरी भी बड़ी मुश्किल सेे मिलती हैं।मीरा वलिया पूर्व आइएएस अफसर व मौजूदा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रधान निजी सचिव सुभाष आहलुवालिया की बीवी हैं।
मीरा वालिया ने आज हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग में सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला। वह आरकेएमवी कालेज की प्रिंसिपल थी। तीस नवंबर को वह आरकेएमवी कालेज रिटायर से हुई और आज एक दिसंबर को उन्होंने कार्याभार संभाल लिया ।
इस पद पर उनकी नियुक्ति एक अरसा पहले हो गई थी । उनहें आयोग का चेयरपर्सन बनाया जाना हैं।
सुभाष आहलुवालिया भी रिटायरमेंट के बाद बेहद महत्वपूर्ण पद पर तैनात हुए थे। आहलुवालिया दपंति को धूमल के कार्याकाल में कई जांचों का सामना करना पड़ा था। लेकिन बाद में धूमल के साथ याराना हो गया और जांचें कहीं गायब हो गई।। अब संपतियों को लेकर ये कप्पल मोदी सरकार के प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर है।
हिमाचल पुलिस विभाग से डेपुटेशन से प्रवर्तन निदेशालय में सहायक निदेशक बने भूपेंद्र नेगी ने इनकी संपति की जांच की थी लेकिन उन्हें वापस बुला लिया गया और अब नेगी को किलाड़ में तैनात किया गया है। भूपेंद्र नेगी संभवत ऐसे पहले नेगी है जो हाशिए पर धकेले गए है। बताते है कि उन्हें धूमल का साथ देने की सजा दी गई है। अभी वीरभद्र सरकार का प्रदेश में एक साल का कार्याकाल और बचा हैं। तब तक इस ताकतवर दंपति का जलवा चलने वाला है। मीरा वालिया का आरकेएमवी में गजब का जलवा चलता था। उन्हें विदाई की पार्टी भी शहर के नामी होटल रेडिसन में दी गई।
आयोग का कार्यालय भी दिया गया है। इसेबीसीएस के समीप हैप्पी नैस्ट भवन में स्थानांतरित किया गया है
के सुभाष आहलुवालिया की बीवी मीरा वािलया को मिली दूसरी नौकरी,
आयोग के आपातकालीन सम्पर्क नम्बर 94180.89600 तथा 94186.42973 हैं।
(0)