नई दिल्ली। पिछले चार दिनों से लगातर दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मनी लाड्रिंग मामले की सुनवाई अब चार नवंबर तक टल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में आज भी केस सुनवाई के लिए लगा था लेकिन बारी ही नहीं आई से अदालत ने सुनवाई आगे के लिए टाल दी।
पिछले दिनों हुई सुनवाई के दौरान वीरभद्र सिंहिलगातार ये दलीलें देते रहे हैं कि सीबीआई का जांच करने का क्षेत्राधिकार ही नहीं था। इस केस को न तो हिमाचल सरकार ने सीबीआई को भेजा और न ही किसी अदालत ने सीबीआई जांच के आदेश दे रखे है। याद रहे कि मनी लांड्रिंग व आय से अधिक संपति के इस मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई व आयकार विभाग से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
उधर, सीबीआई ने कहा कि वीरभद्र सिंह मामले को लटकाने की कोशिश कर रहे है।सीबीआई ने इस मामले में जांच पूरी कर अदालत को बता दिया है व अब चालान पेश करने की इजाजत मांगी है।
पिछले एक अरसे से दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दलीलें दी जा रही है।अब दिल्ली हाईकोर्ट को दलीलें सुनने के बाद फैसला लेना है।
(0)