शिमला। जिला के नेरवा में एक सडक हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सालंडी नामक गाांव के महेंद्र सिंह, कान्हा सिंह, सुनील, और हेतराम की मौत हो गई है। इनमें से दो ने मौके पर दम तोड दिया था जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया । नेरवा अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक ये चारों नेरवा से वेगनार कार एचपी0 8बी-1599 में अपने गांव सलांडी की ओर जा रहे थे। नेरवा से एक किलोमीटर दूर कालेज से पहले यहां कैंची मोड के पास कार पर से चालक का नियंत्रण खो गया और कार तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस के मुताबिक यह अपनी कार को बैक कर रहा था और ब्रेक नहीं लगी व कार गहरी खाई में जा गिरी
हादसे की जानकारी मिलने पर नेरवा बाजार से लोगों की भीड बचाव व उराहित कार्य के दौड पडी । इन लोगों घायलों को कार से बाहर निकाला व अस्पताल ले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा अरुण लाल शर्मा व पटवारी अश्वनी ने मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस-दस हजार रुपए की राशि प्रदान की है।
(1)