शिमला।राजधानी शिमला में फैशन स्टूडियों खोल कर फैशन की दुनिया में नाम कमाना आसान नहीं लगता हैं लेकिन फुहार ने इसे बतौर चैलेंज लेकर यहां खलीनी में फैशन स्टूडियों खोलकर शुरूआत कर दी है।ये बड़ा बोल्ड फैसला माना जा रहा हैै।संभवत:शहर में ये पहला फैशन स्टूडियो है।
स्टूडियों का आगाज वामपंथी नेता व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर किया व फुहार के डिजाइन की क्लेक्शनों का जायजा लिया। स्टूडियों में महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन प्रदर्शित किए गए हैं।लेडीज संगीत से लेकर,रिंग सेरेमनी व शाादी के जोडों तक बड़ी रेंज यहां पर शोकेस की गई है।
फुहार ने स्टूडियों के आगाज के मौके पर कहा भी ”हम महिलाएं मुश्किलोंं के बावजूद जीवंत जीवन जीती है। हर जश्न हमारा होता है।इसलिए मांओं,मौसी,चाची,दादी- बुआओं से लेकर बहनों तक के लिए लुभावनी क्लेक्शंस की रेंज पेश की हैं।
इस मौके पर डिप्टी मेयर टिकेंद्र ने कहा कि फैशन स्टूडियोंं खोलना बोल्ड स्टैप हैंं।यहां पेश की गई क्लेक्शंस में शहरी सौंदर्य की झलक है।उन्होेंने यहांं शोकेस विभिन्नव खूसूरत डिजाइनों की खूब सराहना की।
(0)