नई दिल्ली/शिमला। मोदी सरकार की इडी की ओर से मनी लांड्रिंग केस में वो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बीवी व पूर्व कांग्रेसी सांसद प्रतिभा सिंह को अभी गिरफ्तार नहीं करेगी,का भरोसा मिल जाने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद से उनसे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को इडी की ओर से ये भराेेसा मिल जाने के बाद आज मंगलवार को कांग्रेस की ये पूर्व सांसद बेखौफ होकर इडी कार्यालय पहुंची । उन्हें गिरफ्तारी का डर नहीं रहा है। जबकि मुख्यमंत्री के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान जेल में है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व सरकार के आला अफसर पिछले दो दिनोंं से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। जब अफसरों से सब कुछ मैनेज नहीं हुआ तो सीएम खुद दिल्ली गए और सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी डाली गई व पूछतााछ के दौरान इडी उन्हेंं गिरफ्तार न करे अदालत से इस बारे में कोई आर्डर देने का आग्रह किया गया। इस पर मोदी सरकार ने अदालत में भरोसा दिलाया कि वो प्रतिभा सिंह को अभी गिर फ्तार नहीं करेंगे।अगर गिरफ्तारी की नौबत आती है तो इडी पहले अदालत को सूचित करेगी। इससे प्रतिभा सिंह व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बड़ी राहत मिली।
सूत्रों के मुताबिक प्रतिभा सिंह को एक प्रश्नपत्र थमाया गया है, प्रतिभा सिंह को इन प्रश्नोंं के जवाब देेने है। मनी लांड्रिंग केस में इडी प्रतिभा सिंह से पूछताछ कर रही है। इडी के अफसर ये जानना चाहते है कि दिल्ली में प्रापर्टी उन्होंने खरीदी है उसके पैसे कहा से आए हैं। इसके अलावा और भी कई सवाल है।
सीबीआई व इडी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के केंद्रीय स्टील मंत्री रहतेे की गई कमाई की जांच कर रही है। इडी मनी लांड्रिंग के एंग्ल से जांच कर रही है तो सीबीआई भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपति के एंग्ल की जांच कर रही है। सीएम के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान ,जिसने मुख्यमंत्री व उनके परिवार के सदस्यों की पांच करोड़ से ज्यादा की एलआईसी पॉलिसी खरीदी थी, के गिरफ्तार होने के बाद प्रतिभा सिंह पर गिर फ्तारी का खंतरा मंडरा गया था।
इडी ने प्रतिभा सिंह को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वो गिरफ्तारी के डर से पूछताछ में शामिल नहीं हुई। लेकिन आखिर में अदालत से सुरक्षा कवच मिल गया।
बीते दिनों प्रतिभा सिंह के वकील कपिल सिब्बल ने दिल्ली हाईकोर्ट में भरोसा दिया था कि प्रतिभा सिंह मनी लांड्रिंग के इस केस में 9 अगस्त को इडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएगी।
नोट: और अपडेट के लिए लगातार जुड़े रहें
(0)