शिमला।मनी लांड्रिंग, आय से अधिक संपति व भ्रष्टाचार के मामले में मोदी सरकार की इडी की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बीवी व पूर्व कांग्रेसी सांसद प्रतिभा सिंह से पूछताछ से, उन पर गिरफतारी का खतरा मंडराया हुआ हैं।
दिल्ली हाईकोट्र के आदेश में कहीं नहीं लिखा है कि इडी प्रतिभा सिंह को अरेस्ट नहीं करेगी। मौखिक तौर पर पर कुछ कहा गया हो तो वो अलग बात है। मोदी सरकार के अस्सिटैंट सालिस्टिर जनरल संजय जैन के हवाले से सूत्रों का कहना है कि जैन नेे इडी की और ऐसा कभी नहीं कहा कि इडी प्रतिभा सिंह को अरेस्ट नहीं करेगी। जांच एजेंसी को जो करना होगा वो वही करेगी।
बहरहाल अब नौ तारीख को प्रतिभा सिंह को इडी के सवालों का सामना करना होगा। इसके बाद उनके पुत्र व पुत्री को भी इडी पूछताछ के लिए बुला सकती है। चूंकि मुख्यमंत्री खुद आरोपों के घेरे में है सो उनसे पूछताछ न हो ऐसा नहीं हो सकता।ऐसे में मुख्यमंत्री का अपना पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसा हैं।
इस मामले में मुख्यमंत्री के एलआइसी एजेंट आनंद चैहान अभी भी जेल में हैं।चैहान के करीबी अब इस बात पर एतराज जताने लगे है कि चैहान तो जेल में है जबकि जिनका पैसा हैं वो खुलेआम घूम रहे है।
चैहान की पैरवी के लिए बडे वकील भी नहीं किए जा रहे हैं। अब इंतजार इस बात का हे कि नौ तारीख को इडी किस तरह की पूछताछ करती है। यह ये गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने विश्वस्त अफसरों व करीबियों के साथ दिल्ली में डेरा डाल चुके है। अगर इडी उनकी बीवी की गिरफतारी करती हैं तो ये मुख्यमंत्री व उनके करीबियों की टोली के बड़ा झटका साबित होगा।
उधर, दिलचस्प येहैं कि प्रदेश कैडर का एक वरिष्ठ आईएएस अफसर अपने संपर्कों के बूते मोदी सरकार के अस्सिटेंट सालिस्टिर जनरल को बराबर फीड करने में लगा है।
अब इंतजार इस बात का हैं कि वीरभद्र सिंह की टीम जिसमें चीफ सेक्रेटरी वी सी फारका, डीजीपी संजय कुमार, होम सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना, एडीजीपी विजीलेंस एसबी नेगी, एडीजीपी ला एंड आर्डर बीएनएस नेगी शामिल है, कया कुछ कर पाती है या नहीं ।
(0)