शिमला।प्रदेश में बीती रात से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से दो ऊना में व दो जिला कांगडा में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक ऊना में उच्च रक्तचाप से ग्रसित एक 70 साल के मरीज को कोविड न्यूमोनिया हो गया । उसकी हालात में लगातार गिरावट आती गई और उसकी मौत हो गई। एक पचास साल की महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसे भी कोविड हो गया व उसने भी दम तोड दिया।
जिला कांगडा में एक 52 साल की महिला को कोविड न्यूमोनिया हो गया। वह मधुमेह से भी बुरी तरह से पीडित थी। उसकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और मौत हो गई।
कांगडा में ही 36 साल के एक मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वह मानसिक बीमारी से भी ग्रसित था। कोविड होने के बाद उसकी हालात में लगातार गिरावट आती गई और उसने दम तोड दिया।
इन दो -दो मौतों के साथ ही ऊना में मरने वालों का आंकडा 50 तक पहुंच गया है जबकि कांगडा में यह बढकर 220 तक पहुंच गया है।
उधर बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में 157 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 61 हजार के पार चले गए है। जबकि अब तक मरने वालों का आंकडा बढकर 1012 तक पहुंच गया है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले आए है । इनमें से सबसे ज्यादा 57 जिला ऊना से सामने आए हैं। जिला ऊना में सक्रिय मामलों का आंकडा पांच सौ के पार चला गया है।
ऊना के अलावा हमीरपुर में 27,कांगडा में 22,शिमला में 21,सिरमौर में 9,सोलन में 7,मंडी में 6, बिलासपुर में 4 जबकि कुल्लू और चंबा में दो-दो मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इन 157 मामलों के साथ ही सक्रिय मामलों का आंकडा बढकर 1455 तक पहुंच गया है जबकि कुल मामलों की संख्या 61035 हो गई है।बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में 83 मरीज ठीक भी हुए है।
(2)