रजनीश शर्मा
हमीरपुर। कांग्रेस के बागी बनकर भाजपा की हमीरपुर इकाई में प्रवक्ता बने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के परिवार व अपरोक्ष हमला करते हुए कहा है कि जो पंच बनने के लायक नहीं है व सांसद बनने का सपना देख रहे है।
दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग सांसद बनने के ख्वाब ले रहे हैं और धनबल पर सांसद की कुर्सी हासिल करने के सपने बुन रहे हैं जबकि उनकी औकात एक वार्ड पंच बनने की भी नहीं है।ऐसे लोगों का सोचना है कि पैसे के बल पर व हररोज मीडिया में प्रायोजित बयानबाजी करके अनुराग के खिलाफ झूठी बयानबाजी करके वो जनता में अपनी पैठ बना लेंगे।लेकिन ये सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन मात्र अपनी कुर्सी प्राप्त करने के लिए प्रपंच कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता खेल महाकुम्भ का विरोध कर रहे हैं जिसका जबाब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का युवा खुद देगा।उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर का हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोई सानी नहीं है।कांग्रेस जिस मर्जी हवाई नेता को यहां उतार ले भाजपा उन्हें धूल चटाने के लिए सक्षम और तैयार है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को एक बार फिर जीत कर भाजपा इतिहास रचेगी।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने जिस तरह से अपने संसदीय क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगातें दी हैं उससे विरोधी सकपका गया हैं।युवाओं के लिए आयोजित खेल महाकुम्भ को मिल रही अपार सफलता से कांग्रेसी सकपका गए है और हड़बड़ाहट में असन्तुलित बयानबाजी कर ओच्छी राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों पर पहले कांग्रेस ज्ञान प्राप्त करे।सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना, सांसद छात्र भारत भ्रृमण योजना, स्कूलों के लिए सांसद जिम स्थापन योजना, खेल महाकुम्भ,सहित मेडिकल कॉलेज, एम्स, हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज,सेटेलाइट हॉस्पिटल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऐसी ऐतिहासिक योजनाएं हैं जिनके बारे में कांग्रेसी कभी सोच ही नहीं सकते।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रेल लाइन पर शोर शराबा और गुमराह करने वाले लोगों के मुंह भी शीघ्र ही सिल जाएंगे जब रेल लाइन का उद्घाटन किया जाएगा।
(0)