शिमला ।राजधानी के माल रोड पर गेयटी थियेटर के पास स्थित नामी रेस्तरां हिमानी में रेस्तरां के ही कर्मचारी की लाश मिली है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। 48 वर्षीय पदम देव चिढ़गांव का रहने वाला था व इस रेस्तरां में काम करता था।उसकी लाश रेस्तरां के किचन में पड़ी मिली हैं।
पृथम द्ष्टया इस मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है।तड़के सुबह रेसतरां में लाश मिलने की खबर मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई। रेस्तरां प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो थाना सदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लिया और लाश को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोसटमार्टम की रपट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
उधर,कुमारसेन में एक 27 साल के युवा से पुलिस ने 1 किलो छह सौ ग्राम चरस बरामद कर इस युवक को गिरफ्तार किया है।ये तस्करी में शामिल युवक आनी के बहादुर सिंह का बेटा शेर सिंह है। प्रदेश में नशे का जबरदस्त कारोबार चल रहा है।इससे पहले पुलिस ने कोटखाई में पुलिस के एक हैडकांस्टेबल समेत तीन लोगों को चार किलो चरस के साथ दबोचा था।
उधर, पुलिस ने कुल्लू में भी एक नेपाली से चार ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाली को दबोचा है।
(0)