शिमला। जयराम सरकार की साइबर पुलिस ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और एक महिला नेत्री की ओर से स्वास्थ्य विभाग में किए जा रहे कथित घोटाले के इल्जामों वाली चिटठी लिखने के मामले में परवाणु के दो लोगों के लैपटाप व कंप्यूटरों की हार्डडिस्क जब्त की है। इसके अलावा इनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए है। संदेह जताया जा रहा है कि ये दोनों भाजपा समर्थक है और सैजल के विरोधी रहे है। इन दोनों पर शक की अंगुली उठने के बाद इनके ये उपकरण जब्त किए गए है। इन उपकरणों के जब्त होने के बाद साइबर पुलिस इस चिटठी के कर्ताधर्ताओं तक पहुंचने के करीब पहुंच गई है।
इन उपकरणों को साइबर पुलिस ने आगामी जांच के लिए फारेसिंक प्रयोगशाला जुन्गा को भेज दिया व वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
याद रहे बीते दिनों सोशल मीडिया में एक चिटठी वायरल हो गई थी जिसे किसी पवन नाम ने लिखा था। इस चिटठी में लिखा गया था कि स्वास्थ्य मंत्री नाम के ही मंत्री है और विभाग में भ्रष्टाचार चल रहा है। हालांकि सैजल की ओर से भ्रष्टाचार करने के इल्जाम को लेकर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था। साफ लग रहा था कि किसी ने हिसाब किताब पूरा करने के लिए इस तरह की चिटठी लिखी है। इस चिटठी में मुख्यमंत्री जयराम को भी लपेटा गया था कि उन्हें सब कुछ पता है लेकिन वह चुप्पी साधे हुए है।
इस चिटठी के इस तरह वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एलान किया था कि वह इस चिटठी के लेखक को ढूंढ निकालेंगे। इसके बाद मामला साइबर पुलिस के जिम्मे कर दिया गया था।साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी और सोशल मीडिया में इस चिटठी को वायरल करने के लिए कांग्रेस के एक नेता को भी
नोटिस थमाए थे। लेकिन इस चिटठी को लिखा किसने इस बावत साइबर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा था। परवाणु के सैजल विरोधी दो लोगों पर शक किया गया था कि संभवत: इन लोगों ने यी चिटठी लिखी होगी।
साइबर पुलिस ने इस मामले में शक के आधार दो लोगों के ये उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं। अगर फारेसिंक प्रयोगशाला जुन्गा में इन हार्डडिस्कों में कुछ ठोस मिल गया तो इस चिटठी लिखवाने के पीछे का सूत्रधार कौन है इसका भी भंडा फुट जाएगा। अगर ये सूत्रधार कहीं भाजपा का ही हुआ तो साफ है कि पार्टी के चाल , चरित्र और चेहरे की कलई खुल जाएगी। ।
एएसपी साइबर पुलिस नरबीर राठौर ने दो लोगों के लैपटाप व कंप्यूटर की हार्डडिस्क और मोबाइल फोन जब्त करने की पुष्टि की व कहा कि जुन्गा से रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही कर जाएगी। जिन लोगों के ये उपकरण जब्त किए गए है वो भाजपा समर्थक है इस बावत उन्होंने कहा कि इस बावत कोई जानकारी नहीं है।
अगर जयराम सरकार इस चिटठी के लेखकों को पकड़ने मे कामयाब हो गई तो वह सरकार की बडी कामयाबी होगी ।भाजपा में बेनामी चिटिठयां लिखकर एक दूसरे पर इल्जाम लगाने के कई कारनामें हो चुके है। इसे पहले पीपीइ किट खरीद मामले में घोटाले को लेकर भी एक चिटठी लिखी गई थी। सरकार ने उसके लेखक को भी दबोच लिया था। इसके अलावा भी चिटिठयां लिखी जाती रही है लेकिन सबके लेखक दबोचे नहीं गए है। अच्छा होता अगर सरकार बेनामी चिटिठयां लिखने वाले सभी लेखकों को बेनकाब कर पाती । लेखक ही नहीं इन चिटिठयों के पीछे के असली सूत्रधारों का पकडा जाना बेहद जरूरी है।
शिमला। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक ही मरीज की मौत हुई है और प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकडा 3464 तक पहुंच गया है। बीती रात से लेकर अब तक 167 नए माीज सामने आए हें जबकि 149 मरीज ठीक होकर घर चले गए है।आज यह करी एक सप्ताह बाद हुआ है कि नए मरीज ज्यादा आए हो ठीक होकर कम मरीज घर गए हो। ऐसे में प्रदेश में सक्रिय मरीजों में संख्या में हल्का सा इजाफा हो गया है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 1639 हो गई है।लाहुल स्पिति में अब नौ ही सक्रिय मरीज रह गए है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक जिला मंडी में 85 साल के एक मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसे कोविड न्यूमेानिया हो गया व उसकी हालात बिगडती गई। आखिर में दिल की गति रुकने से उसकी मौत हो गई। मंडी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकडा 390 तक पहुंच गया है।
बीती रात से लेकर अब जिला चंबा में 40 नए मामले सामने आए है जबकि मंडी में 31, शिमला में 21, कांगडा में 14, ऊना व बिलासपुर में 13-13,सोलन व हमीरपुर में 12-12,सिरमौर में 5,किन्नौर में 3,कुल्लू में 2 जबकि लाहुल स्पिति में एक ही नया मामला सामने आया है।
(32)