शिमला। मोहाली स्थित निजी विवि चंडीगढ विवि में एक लडकी की ओर से न्यूड एमएमएस बनाने व अपने पुरुष साथी के साथ साझा करने के मामले में पुलिस की ओर से रोहडू से हिरासत में लिए दो लडकों में से एक को शाम सवा नौ बजे के करीब पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया जबकि दूसरे 31 साल के युवक को ढली थाने से वेरीफिकेशन के लिए अपने साथ ले गई है।
रोहडू थाने में हिरासत में लिए युवक को रोहडू पुलिस ने उसे पंजाब से शाम को सवा नौ बजे पहुंची पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। शिमला पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के खरड थाने से आई पुलिस ने वहां भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी और आइटी अधिनियम की धारा 66 ई के तहत दर्ज मामले में रोहडू के 23 साल के युवक को गिरफतार कर लिया व उसे अपने साथ ले गई।
इससे पहले डीएसपी रोहडू चमन कुमार ने कहा था कि पुलिस ने दो लडकों को हिरासत में लिया है। जब पंजाब पुलिस आएंगी तो वही बताएगी कि जिनकी तलाश उन्हें है यह वो ही लडके है या कोई और है।
जानकारी के मुताबिक इन लडकों ने पुलिस को बताया है कि उन्हों ने कुछ नहीं किया है। रोहडू पुलिस ने जिन दो युवकों को दोपहर बाद हिरासत में लिया था वह दोनों भाई –भाई है। इनमें से एक चंडीगढ में एक बेकरी में काम करता है।
पंजाब पुलिस की ओर से रोहडू पुलिस को चार बजे के करीब जानकारी मुहैया कराई गई। इसके बाद दोनों लडकों को थाने बुलाया गया व वहां पर बिठा दिया गया । शाम सवा नौ बजे पंजाब पुलिस के आने पर इनमें से एक को उनके हवाले कर दिया गया है ।
उधर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सांय को कहा था कि कहा कि पंजाब पुलिस के आग्रह पर हिमाचल पुलिस ने इस मामले में पूरी संवदेनशीलता और पेशेवराना तरीके से कार्रवाई की और आरोपी को पकड लिया है।उन्होंंने कहा कि एसपी शिमला व उनकी टीम ने त्विरित कार्रवाई की हैं।
आज इस मामले को लेकर दिन भर तमाम सोशल मीडिया व राष्ट्री य चैनलों में जमकर खबरें चलाई जाती रही कि इस मामले में एक युवक को शिमला से गिर फतार कर लिया है। लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ था। चैनलों पर सब कुछ गलत चलाया जाता रहा। हालांकि शाम को भी अफवाहें तारी थी कि ढली में भी किसी युवक को हिरासत में ले रखा है और पंजाब पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन एसपी शिमला मोनिका भटुंगरू ने कहा कि यहां किसी को हिरासत में नहीं लिया हैं।
उधर सूत्र बताते है कि शाम को ढली थाने से ठियोग के एक युवक को पंजाब पुलिस अपनी गाडी में ले गई। यह युवक संजौली में ट्रेवज एजेंसी में कहीं काम करता हैं। इसे हिरासत में लिया है या गिर फतार किया है या नहीं इस बावत कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं।पुलिा आधिकारिक तौर पर इस बावत इंकार कर रही हैं। लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक कोई वर्मा नामक युवक है जिसे नौ बजे के करीब पंजाब पुलिस अपनी गाडी में कहीं ले गई हैं। बाद में पुलिस प्रवकता ने कहा कि ढली थाने से पंजाब पुलिस वेरीफिकेशंन के लिए 31 साल के एक युवक को अपने साथ ले गई हैं यह युवक ठियोग के संधू के बताया जा रहा हैं। ।
जयराम बोले पंजाब पुलिस को पूरा सहयोग देने के आदेश
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब की एक विवि में हुई घटना में हिमाचल के एक युवक के शामिल होने की जानकारी मिली है। ग़लत काम करने वाले दोषी को सजा मिलनी चाहिए। हमने पुलिस अधिकारियों को इसकी जाँच में पंजाब पुलिस को सहयोग करने के आदेश दे दिए है। इस मामले की जांच में पंजाब पुलिस को हम पूर्ण सहयोग देंगे।
(59)