शिमला। बददी पुलिस ने नालागढ़ व बददी में चिटटे व अवैध शराब की तस्करी के दो अलग अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफतार किया है। इनमें से एक को पांच दिनोंं का पुलिस रिमांड व दूसरे को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बीती रात को बददी की विशेष जांच इकाई ने न्यू नालागढ़ के पास नाका लगा रखा था तभी रात के समय गांव कालीबाड़ी का बाल कृष्ण पैदल कालका की ओर से अपने गांव की ओर आ रहा था ,पुलिस को देखकर वह पीछे की ओर भगा जिस पर पुलिस ने इसका पीछा किया और इसे दबोच लिया।
तलाशी लेने में इसके थैले से 20.45 ग्राम चिटटा बरामद की गई है। जांच अधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक यह डेढ महीना पहले ही कत्ल के मामले में जमानत पर आया था। शुरूआती पूछताछ में सामने आया था कि कत्ल के मामले में यह पटियाला की जेल में रहा था। वहीं पर किसी ने उसे कालका के रेलवे फाटक पर चिटटा बेचने वाले का पता दिया था। यह बीती शाम को कालका से बस से अपने गांव की ओर आया। लेकिन यह नालागढ़ में पुलिस थाने से पहले ही उतर गया व पैदल चल दिया ह।
पुलिस ने बाल कृष्ण (31)के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर उसे आज दोपहर बाद अदालत में पेश किया व वहां से पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इसकेखिलाफ नालागढ़ थाने में पहले ही मारपीट व लड़ाई झगड़े के तीन मामले दर्ज है। पुलिस के मुताबिक उसके पिता का निधन हो गया है और उसे व शुरूआती पूछताछ में इसने बताया है कि वह खुद नशा करता है। इसलिए वह इसे अपने इस्तेमाल के लिए लाया था।
दूसरे मामले में बददी पुलिस ने बीती रात को थाना बददी के तहत नाके के दौरान पिंजौर से आ रही कार नंबर एचआर-03सी-3321 की तलाशी ली तो उसमें से 20 पेटी देसी शराब की बरामद की गई।पुलिस ने इस मामले में तहसील कालका के गांव चरनिया के अमरीक सिंह को गिरफतार किया है। अमरीक सिंह को अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(0)