शिमला। वामपंथी पार्टी माकपा ने 2003 से 2007 के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्याकाल में हुए पीएमटी घोटाले का पर्दाफाश करने व आंदोलन छेड़ने वाले पूर्व आईएफएस अफसर कुलदीप सिंह तनवर को आगामी विधानसभा के होने वाले चुनावों में कसुम्प्टी विधानसभा हलके से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं।
भाजपा व कांग्रेस में जहां टिकटों को लेकर घमासान छिड़ा हुआ हैं वहीं वामपंथी पार्टी माकपा ने सबसे पहले अपना एक प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं।
माकपा के राज्य सचिव ओंकार शाद ने कालीबाड़ी हॉल में ये एलान करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होगा और भाजपा के जुमलों की हकीकत को भी लोग समझ चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला व कहा कि मोदी कसुम्पटी का विकास करने के लिए नहीं आएंगे उन्हें तो विदेश यात्राओं से ही फुर्सत नहीं है। अगर जनता और किसानों के प्रतिनिधि विधानसभा के अन्दर में जाते हैं तो जन विरोधी नीतियों को विधानसभा में ही रोका जा सकता है।
इस मौके पर पूर्व वामपंथी विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि हिमाचल एक मज़बूत विकल्प की ज़रूरत महसूस कर रहा है। लेकिन कांग्रेस का विकल्प भाजपा नहीं हो सकती क्योंकि भाजपा जिस विचारधारा की वाहक है वह समाज को धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर लोगों को तोड़ने वाली है। कांगेस का विकल्प माकपा ही हैं। जो राज्य में चल रहे भू-माफिया, वन माफिया और नशा माफिया के खिलाफ संघर्ष करेगी ।
इस मौके पर माकपा की ओर से घोषित प्रत्याशी कुलदीप तंवर ने कहा कि कसुम्पटी ऐसा विधानसभा हलका हैं जो सचिवालय के सबसे करीब हैं लेकिन बावजूद इसके विकास के मामले में यहां अंधकार ही रहा हैं। यहां कभी भी सत्ता और सरकारें मेहरबान नहीं रहीं। तंवर ने कहा कि 70 साल की आज़ादी के बाद भी कसुम्पटी क्षेत्र में शिक्षा ही नहीं बल्कि सड़क, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं का अभाव है।
इस मौके पर हिमाचल में माकपा के हिमाचल इकाई के संस्थापक सदस्य कामरेड मोहर सिंह के अलावा वामपंथियों ने शिरक्त की।
गौरतलब हो कि कुलदीप तंवर ने वीरभद्र सिंह की पूर्व की सरकार में हुए पीएमटी घोटाले का पर्दाफाश किया था। नतीजतन इन परीक्षाओं को रदद कर दोबारा परीक्षाएं ली गई थी।ये मामला अभी भी अदालतों में चल रहा हैं। अगर पीएमटी घोटाले को लेकर आंदोलन न खड़ा किया होता तो पैसे के दम पर मेरिट पर पहुंचे छात्र –छात्राएं आज डाक्टर बन कर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे होते।
मौजूदा समय में कसुम्प्टी विधानसभा हलके से कांग्रेस के अनिरूद्ध सिंह विधायक हैं। अभी ये तय नहीं हैं कि कांग्रेस से उन्हें ही टिकट मिलेगा या पार्टी किसी और को टिकट देती हैं। यही स्थिति भाजपा की भी हैं।
(0)