शिमला। प्रदेश में बीती रात से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से रेकार्ड दस मौतें हुई है। एक साथ इतनी मौतें होने के साथ ही प्रदेश में हडकंप मच गया है।कोरोना की ताजा लहर चलने के बाद प्रदेश में 24 घंटो में इतनी ज्यादा मौतें पहली बार है। सबसे ज्यादा दस मरीजों ने जिला ऊना में दम तोडा है।इन दस मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना सं मरने वालों का आंकडा डेढ हजार को पार करते हुए 1057 तक पहुंच गया है। यही नहीं प्रदेश में सक्रिय मामलों का आंकडा भी 35 सौ के पार चला गया है।
बीती रात से लेकर अब तक राजधानी स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में ही चार मौतें हो गई है। जिला के सुन्नी की चाबा की 82 साल की बुजुर्ग महिला को सुन्नी अस्पताल से तीन अप्रैल को इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल को रेफर किया गया था।इस महिला को सांस की तकलीफ थी व एंबु बैग के जरिए इसे आक्सीजन दी जा रही थी। कोविड की वजह से इसकी हालात खराब होती रही आज सुबह साढे दस बजे इस बजुर्ग महिला ने दम तोड दिया।
कुल्लू के बंजार के 56 साल के एक मरीज को जिला अस्पताल कुल्लू से 28 मार्च को आइजीएमसी को रेफर किया गया था। इस मरीज को भी दिल की बीमारी थी। कोविड की वजह से इसकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ व आज सुबह पौने पांच बजे इस मरीज ने भी दम तोड दिया।
बिलासपुर के झंडुता के बरसांड के 80 साल के बुजुर्ग को 23 मार्च को बिलासपुर अस्पताल से आइजीएमसी को रेफर किया गया था। इस बुजुर्ग को उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी। कोविड न्यूमोनिया होने के बाद इसकी हालात में बिगडती गई और रात दो बजे इस मरीज की भी मौत हो गई।
बिलासपुर के घुमारवीं के मसूर के 73 साल के एक बुजुर्ग को 26 मार्च को घूमारवीं से आइजीएमसी को रेफर किया गया था। इस मरीज को भी कोविड न्यूमोनिया हो गया व इसकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इस बुजुर्ग ने भी आज सुबह साढे चार बजे दम तोड दिया।
इसके अलावा ऊना में बीती रात से लेकर चार मौतें होने से जिला में हडकंप मच गया है। मधुमेह व उच्च रक्तचाप से ग्रसित एक 91 साल के मरीज को कोविड न्यूमोनिया हो गया व उनकी हालात बिगउती गई व उसकी मौत हो गई।65 साल की एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी कोविड होने की वजह से उसकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। इसी तरह एक 54 साल के मरीज को भी सांस लेने में ही तकलीफ थी। जांच करने पर उसे कोविड पाया गया । उसे मधुमेह की बीमारी भी थी। उसे भी बचाया नहीं जा सका। ऊना में ही 49 साल की एक महिला को मधुमेह की समस्या थी । कोविड होने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी व उसकी भी मौत हो गई।
मंडी के एक 99 साल के बुजुर्ग को कोविड होने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी व उसकी भी मौत हो गई। जिला सोलन में 59 के एक मरीज को कोविड न्यूमोनिया हो गया। उसे सांस लेने में तकलीफ हुई व मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से चार मौतें ऊना में,दो-दो शिमला व मंडी में, एक सोलन व एक मौत मंडी में हुई है। इनमें से इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में हुई मौतें भी शामिल है। सबसे ज्यादा 275 मौतें जिला शिमला में हो चुकी है। जबकि ऊना में अब तक 65, कांगडा में 228,बिलासपुर में 27 और सोलन में 75 मौतें हो चुकी है।
यही नहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आना भी थम नहीं रहा है।बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 404 नए मामले सामने आए हैं।इनमें से सबसे ज्यादा 128 मामले जिला चंबा में सामने आए हैं।इसके अलावा हमीरपुर में 57,शिमला में 56,कांगडा में 48,मंडी में 32,ऊना में31,सोलन में 29,बिलासपुर में 13,सिरमौर में 6 जबकि कुल्लू में चार नए मामले सामने आए है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों का आंकडा बढकर 3577 तक पहुंच गया है जबकि कुल मामले 65 हजार को पार करके 65242 तक पहुंच गए है।
(1)