शिमला। राजधानी में मज्याट से कांग्रेस पार्षद दिवाकर देव शर्मा पर बीती रात को चार-पांच युवकों ने कसुम्प्टी के समीप हमला कर दिया । समझा जा रहा है हमलावर और नशे में थे । इन युवाओं ने पार्षद की गाड़ी का पीछा भी किया और दोबारा से हमला कर दिया। पार्षद को हल्की चोटें आई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से किसी को गिरफतार नहीं किया गया
दिवाकर शर्मा पेशे से वकील है। एक वकील पर हमला हो जाने क विरोध में जिला अदालत में वकीलों ने आज कामकाज से परहेज किया और आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि वह अपने किसी दोस्त को छोड़ने मेहली गए थे। जब वह वापस आ रहे थे तो आगे एक कार सड़क के किनारे लगी थी। जब उनकी गाड़ी वहां से गुजरी तो उन्होंने गालियां दे दी। पूछने पर इन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
दिवाकर की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
कसुम्प्टी चौकी के प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि आरोपियों को चौकी लाया जा रहा है। इनकी शिनाख्त कराई जानी है। इसके बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। कल सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे और गाड़ी का सत्यापन किया जाएगा।
(2)