नई दिल्ली , 8 जुलाई : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सी आई एस एफ) ने इस साल आयोजित किए जा रहे अपने स्वर्ण जयंती समारोहों के तहत कल एक दिन में देशभर में 8.5 लाख से अधिक पौधे लगाए।
बल के प्रवक्ता ने आज बताया कि सी आई एस एफ निदेशक के नेतृत्व में कल अर्द्धसैनिक बल की सभी 344 इकाइयों और 74 फॉर्मेशंस में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि एक दिन में 8.5 लाख से अधिक पौधे लगाना हरित एवं स्वच्छ देश के लिए बल की तरफ से एक योगदान है। पौधों की पूर्ण वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए उनकी अच्छी तरह देखभाल की जाएगी।
साभार एजेन्सी
(0)