शिमला। जिला शिमला के रोहडू के जांगला में बीती रात को एक दो मंजिला मकान में आग लगने से एक बच्चा जिंदा जल गया है जबकि परिवार के अन्य सात सदस्य झुलस गए हैं। यह दर्दनाक हादसा बीती रात को साढे बारह बजे के करीब पेश आया।
यह मकान गांव टोडसा के सोहन लाल का था। बीती रात को अचानक आग लग गई। इस आगजनी में टोडसा गांव के दीपक के पुत्र पवन आग की चपेट में आ गया व अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड दिया।
आग व धुंए की चपेट में आए परिवार के बाकी सदस्यों को भी अस्पताल पहुंचाया गया हैं। जिनकी हालात स्थिर बताई जा रही हैं।
उधर रामपुर के बीथल में चौहान हार्डवेयर नाम से मशहूर व्यापरिक प्रतिष्ठान में सुबह लकडों के गोदाम में साढे पांच बजे के करीब भीषण आग लग गई ।
यह अग्निकांड इतना भीषण है कि आग पर काबू पाने के लिएरामपुर से एनडीआरएफ की टीम को लगाना पडा हें। इससे पहले कुमारसेन और रामपुर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन वह आग को काबू करने में नाकाम रहे। उसके बाद झाकडी से दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सीआइएसएफ से भी दमकल वाहन व टीम को बुलाया गया हैं।
रामपुर से एनडीआरएफ के बीस जवानों के अलावा दमकल विभाग के 15 व पुलिस के जवानों समेत पचास से ज्यादा लोग आग पर काबू करने की कोशिश कररहे है। इसके अलावा स्थनीय लाग भी मशक्त कर रहे हें।
(4)