शिमला। जयराम सरकार प्रदेश में सरकारी व निजी बसों को चलाने को लेकर फैसला नहीं ले पाई है। अभी प्रदेश में कोई बसें नहीं चलेगी। प्रधान सचिव परिवहन जगदीश चंद शर्मा ने जनसत्ता से कहा कि अभी बसे नहीं चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी बाहर फंसे बहुत से लोग प्रदेश में आ चुके है। उनकी स्वस्थ्य के जांच चल रही है। सरकार एहतियात बरत रही है कि कहीं कोई कोरोना संक्रमित न आ जाए।
यह पूछे जाने पर कि क्या 17 मई तक नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बीच में समीक्षा करेगी व उसके बाद फैसला लिया जाएगा। दो तीन दिन बाद कुछ हो सकता है।शर्मा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय जाने के लिए व दुकानों के लिए आने वाले लोगों को पास लेना होगा। अगर निजी वाहन है तो भी।
समझा जा रहा है कि सरकार कि मुश्किल यह है कि अगर वह केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करती है तो वह बसों में पचास फीसद यात्री वाली शर्त को कैसे पूरा कर पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अगर पचास फीसद से ज्यादा यात्री हुए तो उन्हें चालक व परिचालक कैसे इंकार कर पाएंगे।
सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालय खोलने का फैसला ले लिया है लेकिन वो कायर्ालय कैसे पहुंचेगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
(2)