शिमला। भारी बारिश की वजह से शिमला के समीप ठियोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कार्यालय के ढह जाने से शुक्रवार को दो लोगों की मौत
हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब लोगों के मलवे में फंसे होने का अंदेशा हैं। सात –आठ घायलों को ठियोग के अस्पताल दाखिल कराया गया हैं जहां पर उनका इलाज किया जा रहा हैं।पांच घायलों को आईजीएमसी रेफर किया गया हैं। जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।
हादसा सुबह हुआ है व तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। । बिल्डिंग के मलवे में दोपहर तक भी आधा दर्जन के के करीब लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका हैं।
स्थानीय लोगों, पुलिस व प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया हैं।सूत्रों के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रदेश में आधी रात से सही भारी बारिश हो रही थी । हालांकि ये साढ़े नौ से दस बजे के बीच थम गई लेकिन तब तक तबाही मच चुकी थी।
ठियोग हादसे को लेकर शुरू में जानकारी मिली थी कि कुल तीन लोग घायल हुए हैं। लेकिन बाद में जानकारी आई कि दोपहर तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी हैं।
लेकिन शाम तक मृतकों की तादाद दो तक पहुंच गई।परिवहन मंत्री जी एस बाली ने कहा कि घायलों के इलाज का सारा खर्च परिवहन विभाग उठाएगा।
(0)