शिमला/बिलासपुर। हां हिमाचली रांझा हैं उसका नाम। मुहब्बत उसने की हो या न की हो लेकिन मशहूरी मोहब्बत के इस दीवाने की इसी नाम से है।
इस रांझें की कई हीरें होंगी और आगे भी सिलसिला रूकने वाला नहीं हैं।पर बिलासपुर जिले के बरठीं में 5 अगस्त को ये हिमाचली रांझा नाम व दौलत दोनों लूटने में लगा होगा।
हिमाचली रांझा कोई और नहीं जिला बिलासपुर के बरठीं के नरेश कुमार सोनी का झोटा है।करीब दस क्विंटल का ये झोटा अपने आप अनूठा है।झोटोंं का इतना वजन अमूमन हिमाचल में नहीं होता। लेकिन हरियाणवीं नस्ल का है और पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र है।
बरठीं में पांच अगस्त से इस झोटे के लिए बोली लगेगी। इसकेे मालिक ने न्यूनतम बोली पांच करोड़ रखी है।बोली में प्रदेश व दूसरे प्रदेशों के व्यापारी व किसान शिरक्त करने वाले हैं। झोटा जवान हैंव इसकी उम्र 2साल सात महीने हैं।बिलासपुर के आला अफसर बताते हैं कि और कुछ हो या न हो लेकिन ये रांझा बिलासपुर का नाम रोशन जरूर कर जाएगा।
(0)