शिमला। भारत संचार निगम लिमिटेड ने लाहुल स्पिति में बौद्धों के होने वाले आगामी धार्मिक अनुष्ठान कालचक्र के मद्देनजर स्पिति के माने गांव में सेटेलाइट से चलने वाला बीटीएस टावर स्थापित कर दिया है ।इसमें सोलर पेनल लगाए गए हैं ताकि खराब मौसम में बिजली की गैर मौजूदगी में भी यहां आने वाले देशी -विदेशी श्रद्धाालुओं व सैलानियों को सिग्नल मिल सके।ये खुलासा आज शनिवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने प्रदेश में इंटरनेट साक्षरता अभियान लॉच करने के मौके पर किया।इससे कालचक्र के मौके पर देश विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु दुनिया से जुड़े रह सकेंगे।कालचक्र बौद्धों का बहुत बड़ा धार्मिक अनुष्ठान होता है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को थ्री जी नेटवर्क मुहैया कराने के लिए जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न भागों में 290 थ्री जी बीटीएस खड़े किए जाएंगे जबकि 150 पुराने टावरों को भी अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में सिग्नल की समस्या से निजात मिलेगी।बीएसएनएल ने आज से नया नारा बेहतर सेवा- नया लक्ष्य भी जारी किया।
सिंह ने कहा कि 122प्रतिशत टेली घनत्व वाले इस प्रदेश में ग्राहकों को एक सप्ताह में बीएसएनएल के 2000 के करीब कर्मचारियों के अलावा आठ हजार के करीब रिटेलर्स ग्राहकों को इंटरनेट साक्षर बनाएंगे। बहुत से ग्राहकों को अभी डाटा कैसे इस्तेमाल करना है,सेटिंग कैसे करनी है,ये मालूम नहीं है।ऐसे में बीएसएनल ने ईच वन -टीच वन अभियान शुरू कर एक सप्ताह में करीब पांच लाख ग्राहकों व गैर ग्राहकों को साक्षर करने का टारगेट रखा है। प्रदेश में बीएसएनएल के 15.50 लाख मोबाइल धारक व दो लाख लैंडलाइन टेलीफोन के ग्राहक है।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल नें नया स्पेशल टेरिफ वाउचर प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिये जारी किया है जिससे मौजुदा काल दरों में 80 प्रति शत तक की कमी आएगी । इससे मोबाइल उपभोक्ता मात्र 10 पैसे में काल कर सकेंगे । 60 दिन की वैधता के साथ 88 रूपए वाउचरके प्रति मिनट प्लान में बीएसएनएल के अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी काल दर 10 पैसा प्रति मिनट होगी व बाहरी नेटवर्क पर यह दर 30 पैसा प्रति मिनट होगी । इसी प्रकार 21 दिन की वैधता के साथ 42 रुपए के वाउचर के प्रति सैकंड प्लान के तहत अपने नेटवर्क पर काल दर 1 पैसा प्रति 3 सैकंड व अन्य नेटवर्क पर 2 पैसा प्रति 3 सैकंड होगी ।
(0)