शिमला। भाजपा विधायक रविंद्र सिंह रवि की विधानसभा सेशन के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई व उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी तबियत खराब होने के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल उनके साथ इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल गए ।
आईजीएमसी में डाक्टरों ने उनका मुआयना किया व कहा कि खतरे वाली कोई बात नहीं है।लेकिन रविंद्र रवि ने खुद कहा कि वो पीजीआई में डाक्टरों से विमर्श करना चाहते है। सो आईजीएमसी से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। वो दो बजे के बाद आईजीएमसी से पीजीआई के लिए रवाना हुए।
इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रमेश चंद ने कहा कि विधायक की स्थिति ठीक है। लेकिन उन्होंने खुद को पीजीआई में जाने की इच्छा जाहिर की है। इसलिए उन्हें पीजीआई भेजा रहा है।
गौरतलब हो कि बुधवार को भाजपा विधायक रविंद्र रवि को सदन से निलंबित कर दिया गया था। इस पर धूमल समेत पूरी भाजपा रक्षात्मक मुद्रा में आ गई और रवि का निलंबन वापस करने के लिए स्पीकर व सदन में मिन्नतें करने लगे। इससे रविंद्र सिंह रवि आहत थे। वो आज सुबह विधानसभा परिसर पहुंचे । लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।
(0)