शिमला। पच्छाद हलके में तिकोने मुकाबले में फंसी भाजपा ने आज तुरुप का पता चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को चुनाव प्रचार में उतार कर कांग्रेस पार्टी को मुश्किल खड़ी कर दी है। धूमल सुबह से पच्छाद में डटे हुए है।
अभी तक यह संदेश जा रहा था कि जयराम सरकार व धूमल परिवार के बीच चल रही दूरियों का इन उपचुनावों में असर पड़ सकता है व धूमल को शायद ही इन उपचुनावों में प्रचार में उतारा जाए। धूमल ने भी तय कर लिया था कि अगर उन्हें प्रचार करने के लिए बुलाया जाएगा तो ही वह जाएंगे अन्यथा चुपचाप बैठे रहेंगे।
बागी दयाल प्यारी की वजह से पच्छाद वैसे भी भाजपा के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हलका बना हुआ है। उधर, कांग्रेस पार्टी ने पच्छाद के प्रभारी व जयराम सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को लगातार निशाने पर लिया हुआ है। उन पर एक के बाद एक करके इल्जाम लगाए लगाए जा रहे है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को भी कांग्रेस पार्टी ने नहीं बख्शा है।
इन दोनों ही असरदार नेताओें की लगातार चुनाव आयोग शिकायते की जा रही है। ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस की रणनीति को भांपते हुए धूमल को पच्छाद में चुनाव प्रचार में उतार दिया। धूमल ने आज नैना टिक्कर मे रीना कश्यप के पक्ष में रैली की। उनके साथ बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर,जयराम सरकार में धूमल खेमे के मंत्री वीरेंद्र कंवर और कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने खास तौर पर शिरकत की। नैनाटिक्टर के बाद उन्होंने लानाबागा में भी जनसभा की। वह एक दिन के लिए ही पच्छाद में रहेंगे। पार्टी महासचिव चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि उनका कल पहले से ही कोई अन्य कार्यक्रम है ऐसे में वह आज लौट जाएंगे।
धूमल के चुनाव प्रचार में उतरने से गदगद भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने कहा कि अब उनकी जीत का रास्ता साफ हो गया है।
उन्होंने कहा कि अब केवल 14 पंचायतें बची है । बाकी 47 पंचायतों को कवर किया जा चुका है। ये पूछे जाने पर कि सांसद सुरेश कश्यप का साथ उन्हें मिल रहा है।
यहां तक आशीष सिकटा भी उनके साथ प्रचार में है। रीना कश्यप ने कहा कि जिस दिन से उन्होंने प्रचार शुरू किया है सांसद सुरेश कश्यप व शिलाई के पूर्व विधायकबलदेव तोमर उन्हीं के साथ प्रचार में जुटे है।
यह पूछे जाने पर कि वह किन मुददो को लेकर चनाव मैदान में है । रीना कश्यप ने कहा कि सबका साथ सबका विकास । महिलाओं को लेकर कुछ खास करना चाहेंगी? उन्होंने कहा कि महिलाएं उनकी प्राथमिकताओं में है।
बागी दयाल प्यारी के चुनाव मैदान में उतरने से उन्हें कितना नुकसान हो रहा है। रीना ने कहा कि कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सब कवर किया जा चुका है। भाजपा की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायतें आ रही है, क्या ये असर डालेगी। उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर क्या कह सकती है। वह तो सुबह से लेकर शाम तक प्रचार में ही रहती है।
(6)