शिमला। कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का कुनबा बढ़ाया है। पूर्व मंत्री व हालीलाज कांग्रेस के कटटर समर्थक ठाकुर सिंह भरमौरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि मंडी से रंगीला राम राव और शिमला से पूर्व विधाायक आदर्श सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा किशोरी लाल, जगजीवन पाल, करनेश जंग चिरंजी लाल महेंद्र चौहान और सोहन लाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिवों की फौज में बढ़ोतरी की है। हालीलाज कांग्रेस के कटटर समर्थकों में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, संजय रतन, अतुल शर्मा, यशंवत छाजटा, बावा हरदीप सिंह विधायक भवानी पठानिया के अलावा यशपाल तनाइक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, ठियोग से अनिता वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी और धर्मपाल सिंह पठानिया को महासचिव बनाया गया है।
इसके अलावा 41 सचिव और बनाए है जबकि रमेश चौहान और मनमोहन कटोच को वरिष्ठ प्रवक्ता जबकि देवेंद्र बुशैहरी को प्रवक्ता नियुक्त किया है।
(31)