शिमला। बीते दिनों अर्की से भाजपा विधायक गोबिंद शर्मा को साथ लेकर ये दावा करने वाले भाजपा बीडीसी सदस्य सुरेश कुमार कि कुनिहार बीडीओ ऑफिस उनके मानदेय का चेक कोई और ले गया हैं और इसे कैश भी करा लिया गया हैं, ये दावा उलटा पड़ता नजर आ रहा हैं।इस मामले में बीजेपी बीडीसी सदस्य घिरते नजर आ रहें हैं।
बीडियो कुनिहार जयवंती देवी ने इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है व साथ ही कहा है कि दोनों चेक सुरेश कुमार के बागा स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (अब एसबीआई) में खोले गए खाते में कैश हुए हैं। दोनों चेकों का भुगतान उनके खाते में हुआ हैं।
बीडीओ कुनिहार ने इस बावत सुरेश कुमार के खाते में चेक जमा होने बावत एसबीआई बागा की शाखा की ओर से जारी प्रमाणपत्र का हवाला भी दिया हैं। इस प्रमाण पत्र में लिखा हैं कि 6910 रूपए का चेक नंबर 661203 और 10हजार 200 रुपए का चेक नंबर 275916 स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (अब एसबीआई) में सुरेश कुमार के ही खाते में 16 जून 2016और 12 जनवरी 2017 को जमा हुए हैं।
गौरतलब हो कि सुरेश कुमार अर्की तहसील की मांगल व बेरल पंचायत से बीडीसी सदस्य हैं। वो भाजपा विधायक गोबिंद शर्मा के करीबी हैं।
बीडीओ कुनिहार ने कहा कि उनके आफिस के सतर पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी व धोखधड़ी नहीं हुई हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि इस बावत उन्होंने कुनिहार पुलिस चौकी में बीडीसी सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं व मानहानि का दावा भी किया जाएगा।
इस बावत सुरेश कुमार ने कहा कि वो अभी दिल्ली में हैं व लौटकर ही कुछ कह सकते हैं। उन्होंने दस हजार दो सौ रुपए का चेक तो कभी जमा ही नहीं कराया। उनके अकाउंट में ये कहां से आ गए हैं ये उन्हें इस समय पता नहीं हैं।सुरेश कुमार ने मीडिया से पहले ये भी कहा था कि उन्होंने अपना मानदेय न मिलनेको लेकर बीडियो व बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा विभिन्न बैठकों में भी ये मसला उठाया था। लेकिन उनकी सुनी नहीं गई।
इस बावत बीडियो कुनिहार ने कहा कि सुरेश कुमार ने उन्हें ये शिकायत दी थी कि उनका एक चेक कहीं गुम हो गया हैं।सुरेश कुमार ने ये भी कहा था कि चेक की संभाल रखने वाले बाबू ने उन्हें चेक से जुड़ी डिटेल देने से इंकार कर दिया था व वह खुद कुनिहार में पीएनबी बैंक में उनके साथ गया व वहां मैनेजर ने कहा था कि उनका चेक शिमला में कैश हो चुका हैं।
इस बावत बीडीओ ने कहा कि ये सब संभालने वाले कर्मचारी रिटायरमेंट पर हैं व हर किसी को कोई चेक कैसे दे सकता हैं।
बहरहाल,ये मामला दिलचस्प हो गया हैं। अगर ये मामला नादानी भरा हैं तो बड़ा मसला नहीं हैं।लेकिन अगर साजिश व राजनीति का हिस्सा हैं तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
यहां देखें सुरेश कुमार के बागा स्थित बैंक खाते में गए दोनों चेकों की डिटेल।ये प्रमाणपत्र कुनिहार बीडीओ ऑफिस से मांगे गए ब्योरे पर बैंक ने बीडीओ कुनिहार को भेजा हैं-:
(0)