शिमला। पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा के बाद चंडीगढ़ में कोरोना विषाणु के पाजीटिव मामले आने के बाद सहमी प्रदेश सरकार ने आज घरेलू व विदेशी सैलानियों के लिए प्रदेश में आने पर पाबंदी लगा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान की ओर से इस बावत आज आदेश जारी कर दिए।
उधर,पुलिस ने सोलन व परवाणु में पुलिस ने आज से ही बाहर से आने वाले सैलानियों को रोकना शुरू कर दिया है। पुलिस की ओर से वाहनों और बसों को रोक कर कहा जा रहा है कि शिमला बंद हो गया है ,इसलिए बाहर से आने वाले सभी सैलानी लौट जाए।
चंडीगढ़ में कोरोना विषाणु के सामने आने के बाद सचिवालय में आज आपात बैठक बुलाई गई।
बैठक में प्रदेश को पूरी तरह व आशिंक तौर पर बंद करने व इससे होने वाली दिक्कतों पर भी विचार विमर्श किया गया। सचिवालय में पिछल्ले दो दिनों से आपात गतिविधियों के अलावा बाकी तमाम गतिविधियों पर पांबंदी लगाने को लेकर विचार विमर्श चल रहा है ताकि इस विषाणु को तेज गति से फैलने से बचाया जा सके। समझा जारहा है कि इस बावत आज सहमति नहीं बनी है।
प्रदेश में अभी तक कोरोना विषाणु का एक भी पाजीटिव मामला नहीं है। अभी तक आठ संदिग्ध लोगों के नमूने लिए गए है जिनमें से सभी नेगेटिव पाए गए है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लोगों की भीड़ जमा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही आवश्यक कदम उठाए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है और सभी प्रकार के मेलों, उत्सवों, खेल प्रतियोगिताओं और ऐसे अन्य आयोजनों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, जहां अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में घरेलू व विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर यह पाबन्दी आगामी आदेशों तक जारी रहेगी।
उधर,राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना विषाणु से जुड़े दिशा-निदेर्शों का समय-समय पर पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस वायरस का सर्वोत्तम समाधान है, क्योंकि इस वायरस से जागरूकता से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार और समाज में भी जागरूकता पैदा करनी होगी और स्वच्छता बनाए रखने और हाथ धोने पर विशेष ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर आई.जी.एम.सी. शिमला के चिकित्सक डॉ. विमल भारती ने कोरोना वायरस से बचने के लिए विभिन्न एहतियाती उपायों के बारे में जानकारी दी।राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
सचिवालय में मास्क की बिक्री शुरू
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने कोरोना विषणु के दृष्टिगत आज से आम जनता के लिए मास्क की बिक्री आरम्भ कर दी है। यह मास्क प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव अनिल खाची के निर्देश पर मास्क उपलब्ध करवाने की यह परियोजना आरम्भ की गई है, ताकि सभी लोगों को मास्क उपलब्ध करवाए जा सकें। मास्क राज्य सचिवालय स्थित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दुकान में उपलब्ध हैं। इन मास्क को बिना बुने हुए कपड़े से तिहरी परत में तैयार किया गया है, ताकि विषाणु से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस परियोजना की अगुवाई ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आरएन बत्ता और ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित जैन ने की, जिन्होंने बाजार में मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर 24 घण्टों के भीतर यह सुविधा आरम्भ की।
बत्ता ने आज सचिवालय स्थित मिशन की दुकान से इन मास्क का शुभारंभ किया। मास्क का मूल्य 12 रुपये निर्धारित किया गया है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि आम जनता के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क तैयार किए जाएंगे और जिन्हें भी आवश्यकता होगी, उन्हें मास्क की आपूर्ति की जाएगी। विभाग ने मास्क की मांग करने वाले लोगों के लिए एक नोडल व्यक्ति को नियुक्त किया है, जिन्हें मोबाइल नंबर 81948-90099 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
चंबा नगर परिषद के चुनाव रदद
कोराना विषाणु के मददेनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चम्बा जिला की नगर परिषद् के वार्ड नंबर-3 चौगान के उप निर्वाचन के लिए 13 मार्च को जारी अधिसूचना रद्द कर दी है। आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि कोरोना विषाणु को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी विभिन्न दिशा-निदेर्शों के दृष्टिगत आयोग ने यह फैसला लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस अधिसूचना के साथ ही नगर परिषद् चम्बा में आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है।
टनकपुर की बस बंद
कोरोना विषाणु की वजह से पर्यटन विभाग और परिवहन निगम ने दिल्ली, चंडीगढ़ और टनकपुर जाने वाली 31 बसों को बंद कर दिया है। इनमें से अधिकांश वोल्वो व डीलक्स बसें है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक और निदेशक पर्यटन युनूस ने कहा कि शिमला,धर्मशाला, कुल्लू व मनाली से चलने वाली अधिकांश वोल्वो व डीलक्स बसों को अगले आदेशों तक बंद क र दिया गया है। इसके अलावा परिवहन निगम की नेपल की सीमा पर टनकपुर तक जाने वाली बस को भी हरिद्वार तक समिति कर दिया है। इसके अलावा उतराखंड़ रोडवेज की टनकपुर से हिमाचल आने वाली बस के आने पर पांबदी लगा दी है।
उन्होंने कहा कि तमाम होटलों से विदेशी सैलानियों को यहां से जाने का आग्रह किया जा रहा है।
(2)