शिमला। बीते रोज यानी 29 जनवरी को जनवरी को पद्म श्री बाबा इकबाल सिंह निधन के बाद कलगीधार ट्रस्ट के सचिव दविंदर सिंह को सर्वसम्मति से ट्रस्ट के अगले अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया है। आज बाबा इकबाल सिंह का बड़ू साहिब में अंतिम संस्कार कर दिया व दविंदर सिंह और दो अन्य सेवादारों ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।
इसके बाद एक समारोह का आयोजन अरदास के साथ अंतिम संस्कार के बाद किया गया। अकाल तख्त के सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने कलगीधर ट्रस्ट के अन्य न्यासियों के साथ डॉ दविंदर सिंह को सरोपा पहनाया और उनको ट्रस्ट का अगला उत्ताधिकारी घोषित
किया ।
स्वर्गीय बाबा इकबाल सिंह जी की अस्थियां बड़ू साहिब में रहेंगी।
कलगीधार न्यास के प्रवक्ता ने कहा कि बाबा इकबाल सिंह के साथ डॉ दविंदर सिंह की यात्रा 35 साल पहले शुरू हुई जब उन्होंने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सा विशेषज्ञ रूप में अपना पेशा छोड़ दिया और स्वयंसेवक की इच्छा को पूरा करने और मानवता की सेवा करने के लिए बड़ू साहिब आए थे।
इस मौके पर डॉ दविंदर सिंह ने कहा कि वह उन सभी संतों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हैं जो स्वर्गीय बाबा इकबाल सिंह के दाह संस्कार में आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि 103 के तेज बुखार के साथ भी बाबा जी अपनी सुबह की प्रार्थना के लिए गुरुद्वारा साहिब जाने से कभी नहीं चूकते थे और वही मूल्य उन्होंने सभी बच्चों के दिलों में उतारे हैं।
उन्होंने कहा कि हम एक साथ मिलकर मूल्य आधारित शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के साथ मानव जाति की सेवा करना जारी रखेंगे। बाबा ने हमेशा अगली पीढ़ी पर और भी अधिक समर्पण के साथ कार्य करने का भरोसा जताया था।
(20)