शिमला। जिला लाहुल स्पिति के लाहुल डिवीजन में हिमस्खलन आने से काम कर रहे बीआरओ के तीन मजदूर बर्फ के नीचे जिंदा दफन हो गए । इनमें से बीआरओ और जिला प्रशासन की ओर से चलाए बचाव व राहत कार्य के दो मजदूरों की लाशें मिल गई हैं जबकि एक मजदूर का अभी तब पता नहीं चल सका हैं।
बर्फ के नीचे से जिन दो मजदूरों की लाशें निकाली गई है उनमें से एक जिला चंबा का व दूसरा नेपाल का हैं। दोनों लाशों को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में रखा गया हैं। अंधेरा व भारी ठंड होने की वजह से बचाव व राहत को शाम को रोक दिया गया है।
लाहुल स्पिति प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज रविवार को शाम तो चार बजे के करीब लाहुल से करीब 35 किलोमीटर दूर श्रीकुला दर्रे के पास चिका के पास ऊपर से बर्फ का पहाड खिसक कर नीचे आ गया व व उसकी चपेट में बीआरओ के लिए काम कर रहे नेपाल के 19 साल के राम बुध, चंबा के राकेश व कुल्लू जिला के पतलीकूहल के 27 साल के पासिंग छेरिंग लामा आ गए । इससे पहले की वह इस बर्फ के पहाड की चपेट से बचने के लिए भाग निकलते यह बर्फ के नीचे जिंदा दफन हो गए।
जानकारी मिलने के बाद शाम छह बजे के करीब बचाव व राहत कार्य चलाया गया और राम बुध व राकेश की लाखों को बर्फ के पहाड के नीचे निकाल लिया गया जबकि छेरिंग लामा का शाम तक पता नहीं चला था।
भारी ठंड होने और अंधेरा होने की वजह से बचाव व राहत कार्य को रोक दिया गया हैं।
(36)