शिमला।गृह मंत्री अमित शाह ने यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान से कांग्रेस पार्टी को ललकारते हुए चुनौती दी कि वह देश को जनता को नागरिकता संशोधन कानून में नागरिकता लेने के एक भी प्रावधान को बताएं। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस एंड पार्टी अफवाहें फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के अल्पसख्यकों मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। वह कांग्रेस पार्टी व खास कर राहुल बाबा को चुनौती देते है कि अगर उनके पास इस बावत कोई तथ्य है तो वह जनता को बताएं।जनता को गुमराह न करे।
इस कानून में नागिरकता लेने का एक भी प्रावधान नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री यहां प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मनाए जा रहे समारोह में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने दोहराया है कि यह कानून नागिरकता लेने नहीं नागरिकता देने के लिए लाया गया है।ऐसे में कांग्रेस पार्टी कुप्रचार कर लोगों को गुमराह न करे और देश की शांति तोड़ने का काम न करे।ृृ अमित शाह ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तो करोड़ों लोग पाकिस्तान चले गए व इतने ही भारत आ गए। 1950 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच समझौता हुआ कि अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी। भारत ने इस समझौते का निर्बाह किया। किया भी जाना चाहिए था। लेकिन पाकिस्तान व बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की जो 30 व 23 फीसद आबादी थी वह घट कर तीन व सात फीसद रह गई। ये अल्पसंख्यक भारत में शरणार्थी बन गए। इन्हीं शरणार्थियोंको नागरिकता देने के लिए ये कानून लाया गया । कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए अमितशाह ने कहा कि वह अफवाह फैला रही कि इस कानून से देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी।
उड़ी व पुलवामा आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा सोनिया व मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार में पाकिस्तान से कोई भी घुसपैठियां आकर हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जाता था।पाकिस्तान ने सोचा कि मोदी सरकार में भी ऐसा ही चलता रहेगा।लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि ये 56 ईंच सीने वाले मोदी की सरकार है।दस दिनों के भीतर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया। दुनिया के इक्क दुक्का देश ही थे जो दुश्मन के घर में घुस कर किसी भी हमले का जवाब देते थे। अब अमेरिका और इजरायल के बाद भारत दुनिया कास तीसरा देश इस सूची में जुड़ गया है।
अमित शाह ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुददे पर भी घेरा व कहा कि यूपीए की दस सालों की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के मामले सामने आए लेकिन पिछले छह सालों में मोदी सरकार के दुश्मन भी उन पर भ्रष्टाचार के इल्जाम नहीं लगा पा रहे है।उन्होंने कहा कि अदालत में जब भी राम मंदिर का मामला सुनवाई के लिए आता था तो कांग्रेस उसे लटकाने की फिराक में रहती थी लेकिन मोदी सरकार में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया व अब भव्य मंदिर वहीं बनने वाला है जहां रामलला का जन्म हुआ था। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,केंद्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर,भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा,पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत राज्य मंत्रिमंडलके तमाम मंत्री व बाकी नेता मौजूद थे।
(1)