शिमला।शहरी कांग्रेस युवा अध्यक्ष ने शहर में फैले पीलिया को लेकर अजीब स्टैंड ले लिया है। शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश सैणी ने कहा कि इस मामले में अभी तक चुनिंदा लोगों को ही जांच के दायरे में लाया गया। इस मामले में सरकार के आईपीएच विभाग के सचिव,इंजीनियर इन चीफ,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी,एमसी के अधिकारी, मेयर व डिप्टी मेयर को भी जांच के दायरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि2011 में विपक्ष की नेता विद्या स्टोक्स ने ये मामला विधानसभा में उठाया था।ये पूछे जाने पर कि चूंकि वो मंत्री है तो क्या वो भी जिम्मेदार है। सैणी ने हामी भरते हुए कहा कि सबको जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर उनको निशाने पर लिया। विद्या स्टोक्स इन दिनों अपना इलाज करा रही है।सैणी ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग भी की ।
गौरतलब हो कि इस मामले में नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर ने छोटा थाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा रखी है। सैणी से ये पूछे जाने पर कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो उन्होंने चुनिंदा लोगों को ही क्यों पकड़ा।उन्होंने कहा कि वो सबको जांच के दायरे में लाने की सीएम वीरभद्र सिंह से मांग करेंगे।याद रहे कि पिछले सप्ताह तक इस मामले में सीएम ठेकेदार व बाकियों को क्लीन चिट देते रहे थे।
युवा कांग्रेस के इस नेता ने कहा कि नगर निगम के मेयर व डिप्टी ने शिगूफा फेंका है कि प्रभावित इलाकें के लोगों के पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ है ।लोगों को अभी भी पानी के बिल आ रहे है।उन्होंने मांग की कि पानी के बिल माफ किए जाएं।
उन्होंने वामपंथी मेयर व डिप्टी मेयर पर भी तंज कसा कि वो खुद को व्हीसल ब्लोअर होने का दावा कर रहे है।जबकि 2011 में कांग्रेस पार्टी की नेता विद्या स्टोक्स जो उन दिनों विपक्ष की नेता थी,ने ये मसला उठाया था। ये पूछे जाने पर कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस सरकार के नोटिस में ये मामला 2011 से है और पिछले तीन सालों से प्रदेश में कांग्रेस सरकार है तो अब तक सरकार ने क्या किया। उनके पास इसका जवाब नहीं था। ये पूछे जाने पर कि जिन लोगों कोजांच के दायरे में नहीं लिया गया है क्या उनके खिलाफ युवा कांग्रेस एफआईआर दर्ज कराएगी। उन्होंने हामी भरी व बोले,पहले हम सीएम से मिलेंगे उसके बाद एफआईआर दर्ज करेंगे।वो कब एफआईआर दर्ज कराते है,इसका इंतजार रहेगा।
(0)