कांगड़ा।राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आज छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले एक विरोध रैली निकाली। छात्रों ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश (CUHP) प्रशासन से कॉलेज परिसर के लिए बनाए गए भवन को खाली करने की मांग की। सी.यू.एच.पी. को ये भवन प्रदेश सरकार ने साल 2010 में लीज पर दिया था।
विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया की महाविद्यालय के छोत्रों को सरकार के इस फैसले का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। गुस्साए छात्रों ने कहा कि उनकी कक्षाएं छात्रावास के लिए बने भवन में चल रहीं हैं। ABVP कॉलेज एकाई के छात्र नेता प्रशांत ने कहा कि “तीन मंजिला यह भवन 1500 छात्रों के लिए बेहद छोटा है और इसी वजह से कक्षाएं भी सही ढंग से नहीं लग पातीं हैं।“
उन्होंने कहा कि छात्रों के रहने के लिए बने छोटे-छोटे कमरों में कक्षाएं कैसे चल रहीं होंगी इसका अनुमान लगाना कोई कठिन बात नहीं है। छात्रों ने आरोप लगया कि उनके पास ना तो प्रयोगशालाएं हैं और ना ही कोई पुस्तकालय है। इसकी वजह से यहां पर पढ़ने वाले छात्रों को हर रोज़ अपने भविष्य की चिंता सताती रहती है।
छात्रों को मौके पर समझाने पहुंचे कांगड़ा के ए.डी.एम. बलमीत ठाकुर ने कहा कि छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा और सभी समस्याओं का निपटारा करने की कोशिश की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि आज केन्द्र सरकार की तरफ से एक टीम धर्मशाला पुहंच चुकी है और वह कल केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चिह्नित जगह का निरीक्षण करेगी।
(0)