शिमला। आम आदमी पार्टी ने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिराज और मंत्रियों के हलाकों के स्कूलों की बदहाली का तस्वींरों व वीडियो के जरिए भंडाफोड किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने आज राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में पीपीटी के माध्यम से फोटो और वीडिया दिखा कर मुख्यमंत्री जयराम और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों के क्षेत्रों के बदहाल और जर्जर स्कूलों के हालातों से रूबरू करवाया। इस दौरान सुरजीत ठाकुर ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले सिराज के स्कूलों की हालत खराब है। इमारतें टूटी-फूटी हैं ।कहीं बच्चों के पानी पीने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं स्वच्छ शौचालय नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री व मंत्री अपने क्षेत्रों के स्कूलों का हाल नहीं सुधार पाए तो पूरे हिमाचल के स्कूलों की हालत कैसे सुधारेंगे । जयराम सरकार ने पिछले साढे चार सालों में शिक्षा के क्षेत्र में क्या काम किया है ये आज जनता के सामने है और आज वो पूरी तरह से जनता के सामने उसका भंडाफोड हो गया है।
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 14 लाख बच्चे हैं जिनमें से 8.5 लाख सरकारी स्कूलों में तो 5.5 लाख निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन यहां की सरकार प्रदेश के 8.5 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश के 2000 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जहां एक ही शिक्षक टीचर है व 722 स्कूल ऐसे हैं जहां पर एक ही कमरा हैं।
उन्होंने पिछले साल के आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि हिमाचल में 55 स्कूल ऐसे भी थे जहां का एक भी बच्चा बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाया। जिससे साबित होता है कि यहां पर बच्चों की पढ़ाई ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 30 साल तो भाजपा ने 20 साल राज किया और अपने कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
(9)