शिमला। प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश भर की 143 औद्योगिक इकाइयों व होटलों को जरूरी मंजूरियां न लेकर कानून का उल्लंघन करने पर इनके बिजली के कनेक्शन काट दिए हैं। यह कन्ेक्शन पिछल्ले चार दिनों में काटे गए हैं।
बोर्ड के सदस्य सचिव आर के पुर्थी ने कहा कि इन इकाइयों को मंजूरियां लेने के लिए पूरा समय दिया गया। इसके अलावा अखबारों के जरिए नोटिस भी दिए गए। बावजूद इसके इन्होंने नियमों का पालन नहीं किया । ऐसे में बोर्ड ने इनके खिलाफ बिजली के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए है। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों के अलावा 14 इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश 13 सितंबर को ही जारी कर दिए थे।
इनमें से सबसे ज्यादा औद्योगिक इकाइयां व होटल परवाणु में हैं। यहां पर 54 औद्योगिक इकाइयां व होटल हैं। इसके अलावा बददी में 16, धर्मशाला में 23,कुल्लू में 16, बिलासपुर में 15,पांवटा में 4 ऊना में आठ और रामपुर में सात औद्योगिक इकाइयां हैं।
इन में अधिकांश इकाइयों ने अपना कारोबार चलाने से पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन की इजाजत नहीं ली है। जबकि कइयों ने नवीनीकरण ही नहीं कराया। ऐसे में बाजिव मौका व समय देने के बाद भी जब इन्होंने कानून की पलना नहीं की तो इनके खिलाफ ये कार्रवाई अमल में लाई गई हैं।
याद रहे कि कोई भी औद्योगिक इकाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन की मंजूरी लिए बगैर कामकाज नहीं कर सकती। एक बार संचालन की मंजूरी लेने के बाद इसका बार बार नवीनीकरण करना पड़ता है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इन इकाइयों को क्षेत्रीय कार्यालयों से पहले एक महीने का समय दिया गया। लेकिन इन्होंने उस पर गौर नहीं फरमाया। इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयो ंने मुक्ष्यालयों को इनकी बिजली के कनेक्शन काटने की सिफारिश की। मुख्यालय ने इन्हें 15 दिन का और समय दिया। इसके अलावा अखबारें में बाकायदा नोटिस दिए गए । लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिन इकाइयों की बिजली काटी हैं उनमें परवाणु में साई रिफाइनरी यूनिट दो, एसएल फार्मा परवाणु, टर्बो टैक्सटाइल सिस्टम, होटल हिमानी कसौली, इंडस्विफट लिमिटेड यूनिट दो व भरत हेलथकेयर धर्मपुृर शामिल हैं। जबकि ऊना में रिलाइव फर्मास्यिूटिकल व साइ स्टोन क्रशर समेत आठ इकाइयों के बिजली काटी गई है। कांगड़ा में विजय स्टोन क्रशर, होटल वैली व्यू कांगड़ा,नार्थ इंडिया डिस्टलरी एंड बॉटलर इंदौरा समेत 23 इकाइयों,बददी में ज्योति रबड़ उद्योग मानपुरा, अंकुर ड्रग्स एंड फार्मा लिमिटेड बददी ,जीपीआइ टेक्सटाइल नालागढ़ समेत 16 इकाइयों की बिजली काटी है। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के तहत होटल विवेक एंड रेस्टोरेंट जोगेंद्रनगर, गोपाल एंड रेसटोरेंट बरोट करसोग समेत 15 इकाइयों की बिजली काटी गई हैंं। रामपुर में राज गेस्ट हाउस आनी, डीपी होटल रामपुर समेत 7 इकाइयों व कुल्लू में कुल्लू वूल्स एंड स्पिनिंग विविंग मिल्स, पारस स्टोन क्रशर और हिमालयन रिजेंसी हिडिंबा माता मंदिर रोड़ मनाली समेत 16 इकाइयों की बिजली काटी गई है।
(0)