शिमला। प्रदेश में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश व बादल फटने से आई बाढ़ में बहने से 14 लोगों की मौत हो गई हैं इनमें से नौ के शवों का निकाला जा चुका है जबकि बाकियों की तलाश जारी है। राजधाानी में आज देर शाम को मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बारिश की वजह से कम से कम 14 लोगों की जानें गई हैं। इनमें से लाहुल स्पिति के ताजिंग नाले में सात शवों को निकाला जा चुका था जबकि वहां तीन लोगा लापता बताए जा रहे है। इसके अलावा चंबा में दो लोगों की मौत हुई है। कुल्लू में ब्रहमगंगा में सुरक्षित स्थानों की ओर से जाते हुए मां बेटा समेत चार लोग बह गए है। इनका देर शाम तक कोई पता नहीं चला था।
बीती रात को कबाइली जिला लाहुल स्पिति के उदयपुर में बादल फटने से तांदी -उदयपुर सड़क पर तोजिंग नाले में दो वाहन फंस गए। इनमें से एक वाहन पांगी की ओर से जा रहा थाा जबिक दूसरा झालम गांव की ओर जा रहा था। दूसरी ओर से सीमा संडक संगठन की जेसीबी आ रही थी। इन्होंने इन दो वाहनों को निकालने की कोशिश की लेकिन अचानक भारी बाढ़ आने से ये तीनों वाहन बह गए और इनके साथ ही 12 लोग भी बह गए।
रात से ही बचाव व राहत कार्य शुरू हो गया व देर शाम तक सात लोगों के शवों को निकाला जा चुका था। इनमें से जम्मू कश्मीर के मोहम्मद सलीम, जिला मंडी के शेर सिंह,रूप सिंह, मेहर चंद, और नीरथ राम के शव निकाले जा चुके थे। इसके अलावा एक शव की पहचान नहीं हो पाई है जबकि एक शव आधा ही मिला है। बाढ़ के साथ आई चटटानों की वजह से यह कट गया होगा। जिला उपायुक्त लाहुल स्पिति नीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने एनडीआरएफ की टीत को भी मंडी से बुलाया है लेकिन
वह कुल्लू में सड़क में आए ल्हासे की वजह से फंस गएहै। आइटीबीपी, स्थानीय पुलिस व सरकारी मशीनरी राहत कार्य में लगी हुई है।
उधर, चंबा में जेसीबी पर काम करने वाला एक सहायक रात को आई बाढ़ से बह गया । आज उसके शव को निकाल लिया गया । इसकी पहचान चंबा के सुनील कुमार के रूप में हुई है। जबकि सियुणी गांव में एक व्यक्ति की मौत ढांक से गिरने से हुई है।
कुल्लू में मां बेटी समेत चार लोग ब्रहमगंगा नदी में बह गए है। इनमें एक गाजिया बाद से आई सैलानी भी शामिल है और एकक पन बिजली परियोजना का कर्मचारी है। यह सुबह इस सहायक नदी में बाढ़ आने के अंदेशे के बीच सुरक्ष्ज्ञित जह की ओर जा रहे थे। अचानक पानी का स्तर बढ़ा और ये चारों देखते-देखते बह गए।
उधर बीती रात से लगातार हो रही बाारिश की वजह से प्रदेश में 387 सड़कें बंद हो गई है जबकि 175 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। नौ घरों पूरी तरह से जबकि 31 घर आशिंक रूप से तबाह हुए है। इसके अलावा लाहुल स्पिति में चार जिला शिमला में एक पुल भी ढह गया है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से तमाम नदी नाले ऊफान पर है और जगह-जगह ल्हासे गिरे हुए है। जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है।
(46)